रायसेन : मध्य प्रदेश के रायसेन में भीषण सड़क हादसे के चलते पार्षद अरविंद मालवीय की मौत हो गई। पार्षद अपने परिवार के साथ कही जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही एक डम्फर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई, वही गाड़ी सवार अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनके तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गाड़ी के उड़े परखच्चे
यह घटना सागर नागपुर हाईवे के राजमार्ग के पास हुआ। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जिसकी चपेट में आने की वजह से रायसेन के बरेली निवासी वार्ड 9 के पार्षद अरविंद मालवीय की मौत हो गई। सूचना पर बरमान पुलिस मौके पर पहुंची और कार से शव को निकाला साथ ही घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।