भोपाल। राजधानी में रात 10 बजे के बाद कोई लाउड स्पीकर या फिर डीजे बजाते मिला, तो इसे जब्त करने के साथ इसके संचालकों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। असल में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने परीक्षाओं के चलते सभी एसडीएम और पुलिस प्रशासन को सख्ती से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार से सभी धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतारे जाएंगे।कलेक्टर को कई लोगों ने शिकायत की थी कि परीक्षाओं के चलते लाउड स्पीकर बजाए जा रहे हैं और शादियों का सीजन भी चल रहा है। देर रात तक डीजे बजाए जा रहे हैं। इधर, कलेक्टर सिंह ने लाउड स्पीकर, डीजे और शोर शराबा पर सख्ती लगाने के लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं।
इधर, टीटी नगर एसडीएम की टीम ने बुधवार को दिन और रात को अपने इलाके का दौरा किया और वहां लाउड स्पीकर और डीजे बजाने वालों को हिदायत दी है। एसडीएम टीटी नगर अर्चना रावत शर्मा ने बताया कि उन्होंने रात को अपनी टीम के साथ क्षेत्र का दौरा किया और लोगों को हिदायत भी दी है। इस संबंध में गुरुवार दोपहर एक बजे धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि बैठक के बाद से सभी धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतारे जाएंगे।
धार्मिक स्थलों से भी उतारेंगे लाउड स्पीकर
सभी एसडीएम और पुलिस प्रशासन को डीजे, लाउड स्पीकर और शोरगुल के खिलाफ गुरुवार से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। राजधानी के सभी धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतारने के निर्देश दिए गए है। रात दस बजे के बाद शोरगुल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर