Avalanche in Sikkim: मंगलवार 4 अप्रैल को सिक्किम के नाथु ला बॉर्डर भारी हिमस्खलन हुआ है. जिससे 7 पर्यटकों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हुए हैं. नाथु ला बॉर्डर में करीब 80 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इस घटना की जानकारी सेना के अधिकारियों ने दी है. इस दुर्घटना में 7 पर्यटकों की मौत हुई है जिसमें 4 पुरुष एक महिला और एक बच्चा शामिल है. हिमस्खलन के बाद गंगटोक को नाथू ला से जोड़ने वाले 15वें मील जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर बचाओ अभियान अभी भी जारी है.
इस हिमस्खलन में फंसे 22 पर्यटकों को रेस्क्यू किया जा चुका है उन्हें गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल और सेंट्रल रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क से बर्फ हटाने के बाद 350 फंसे पर्यटक को और 80 वाहनों को बचाया गया.
भारत चीन सीमा पर हुआ हिमस्खलन :
हिमस्खलन दोपहर करीब 12:00 बजे भारत चीन सीमा के पास स्थित एक उसे पहाड़ी दर्रे नाथू ला के पास हुआ पहाड़ी दर्रा समुद्र तल से 4310 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है.
केवल 13 वें मील के लिए जारी किए जाते हैं, लेकिन पर्यटक बिना अनुमति के 15 वें मील की ओर जा रहे हैं. ये घटना 15 वें मील में हुई. फिलहाल सिक्किम पुलिस, सिक्किम के ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन, पर्यटन विभाग के अधिकारियों और वाहन चालकों की ओर से बचाओ अभियान चलाया जा रहा है.
Read More: बदली जा सकती है अतीक अहमद की जेल, माफिया को साबरमती से इस स्थान पर किया जा सकता है शिफ्ट...
Watch Latest News Videos: