AURANGABAD: छठ पूजा का माहौल है ऐसे में बिहार के औरंगाबाद में शहर के साहेबगंज मोहल्ले के वार्ड नंबर 24 में शुक्रवार की रात 2:30 बजे अनिल गोस्वामी के घर मे छठ पूजा चल रही थी। परिवार के सभी सदस्य प्रसाद बनाने में जुटे थे। तभी अचानक गैस रिसने से आग लग गई। इसके बाद मोहल्ले में भगदड़ मच गई सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, मौके पर पुलिस पहुंची तो आग बुझाने के लिए cylinder पर पानी डाले जिससे cylinder exploded हो गया जिससे 7 पुलिसकर्मी समेत 30 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है इसमें से 21 लोग 70% से ज्यादा जले हैं। इनमें से 10 लोगों की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें: चीन की खुशामद में एलन!, ट्वीटर की गद्दी एलन मस्क द्वारा संभालते ही दो भारतवंशियों को निकाला गया बाहर
घर के मालिक अनिल गोस्वामी ने बताया कि रात में हम लोग छत पर थे। मेरी पत्नी छठ पूजा का प्रसाद बना रही थी। हल्ला हुआ कि गैस लीकेज हो रही है। हम जैसे ही नीचे आए तो तब तक आग लग चुकी थी। थोड़ी देर में सिलेंडर में तेज धमाका हो गया। कुछ समझ ही नहीं आया।
यह ही पढ़ें: दोस्ती के चक्कर में तीन लड़कियों ने खाया जहर!, स्कूल बंक करके की सुसाइड
जो 7 पुलिस वाले घायल हुए हैं उनके नाम निम्न है :
महिला सिपाही प्रीति कुमारी,डीएपी अखिलेश कुमार,जगलाल प्रसाद,सैफ जवान मुकुंद राव,जगलाल प्रसाद,ड्राइवर मोहम्मद मुअज्जम,दीपक कुमार
साहेबगंज मुहल्ले के नगर परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनिल ओड़िया, राजीव कुमार, शाब्दिर, असलम, सुदर्शन, अरियन गोस्वामी, छोटू आलम, अनिल कुमार, शाहनवाज सहित करीब 30 से अधिक लोग घायल हो गए। इसमें से करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।