assembly elections 2023: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में भोपाल के नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए ट्रांसजेण्डर समुदाय ने जागरूकता रैली के माध्यम से अपील करते हुए सभी को मतदान दिवस के दिन अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए कहा।
assembly elections 2023: ट्रांसजेण्डर समुदाय की गुरू हाजी सुरैया नायक की उपस्थिति में समुदाय के लोगों ने मतदान करने की शपथ ली तथा सभी नागरिकों से मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। हाथों में मतदाता जागरूकता की तख्तियां लेकर जब समुदाय विशेष भोपाल के नागरिकों के बीच पहुंचा तो सभी उन्हें बड़े ध्यान से सुनते रहे।
assembly elections 2023: समुदाय विशेष की गुरू हाजी सुरैया नायक ने बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम सभी जिला प्रशासन के साथ मिलकर लोगो को मतदान की महत्वपूर्णता के बारे में जागरुक कर रहे हैं तथा सभी से अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए अपील कर रहे है।