GUJARAT: शनिवार को यानि आज 29 अक्टुबर को चुनावी रैली पर गुजरात पहुचें अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान का काफिला नवसारी जिले के खुदवेल और गोलवड गांवों के बीच से गुजर रहा था तभी यहाँ लोगों ने उन्हें देख कर काले झंडे दिखाए और साथ ही चोर-चोर के नारे भी लगाए।
यह भी पढ़ें: इंडियन डिफेन्स सेक्टर में दुनिया भर में सबसे ज्यादा नौकरियां : अमेरिका और चीन को पछाड़ा
वही पलटवार पर नवसारी जिले के चिखली कस्बे स्थित नेशनल क्रिकेट ग्राउंड में रैली को सम्बोधित करते हुए केजरीवाल ने जवाब दिया कि काले झंडे दिखाने वालों को भी मैं अपना भाई मानता हूं। मुझे भरोसा है कि एक दिन हम उनका दिल जीत लेंगे और उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत में चीनी कंपनी का फाइनेंसियल सर्विस बिज़नेस बंद ; MI CREDIT और MI PAY APP को किया गया PLAY STORE से बाहर
आगे केजरीवाल ने दवा करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा के सदस्य खुद गुजरात सरकार के खिलाफ हैं। दवा करते हुए आगे बताया कि वे BJP पार्टी को सत्ता से हटाना चाहते हैं। केजरीवाल ने BJP कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अपनी पार्टी के साथ रहें, लेकिन आप पार्टी को ही वोट दें।