राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है.दरअसल दो बाद वह अपने CM पद से इस्तीफा देने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक जेल से बाहर आने के बाद आज वह आप पार्टी ऑफिस पहुंचे हुए हैं जहां पर उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दो बाद पद से इस्तीफा दे ने की घोषणा की है.
चुनाव को लेकर की मांग:
इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'सीएम पद से मैं दो दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं'. मैं सीएम की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती है. मैं हर गली और घर में जाऊंगा, जनता जब तक अपना फैसला नहीं सुनाती कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार है, तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर भी नहीं बैठूंगा. इसके साथ उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनावों जो फरवरी में होने वाले है उसे नवंबर में होने वाले महाराष्ट्र के चुनावों को साथ कराने की भी मांग की है।