दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले में अदालत में जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की ने सुनवाई शुरू हो चुकी है।
वहीं आज बुधवार को ED की टीम आप के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपक सिंघला के आवास छापेमारी कर रही है। और उनके आवास सहित दिल्ली- एनसीआर के कई स्थानों पर जांच कर रही है । ED का आरोप है कि शराब नीति केस में मिले पैसे का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में किया गया था। वहीं दूसरी ओर केजरीवाल की पत्नी आज दोपहर प्रेस स्टेटमेंट भी जारी करने वाली हैं।