भोपाल : मध्य प्रदेश में बढ़ते ड्रग्स के कारोबार को लेकर जहां एक तरफ पुलिस जिम्मेदारों पर कार्रवाई कर रही है। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस बीजेपी पर निशना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने हाल ही में पकड़े गए करोड़ो रूपए के ड्रग्स को लेकर बड़ा बयान देते हुए पुलिस और प्रशासन पर जमकर निशना साधते हुए कहा कि इतवारा में खुले आम बिकती है ड्रग्स। पुलिस नहीं करती है कार्रवाई।
नशे के खिलाफ पुलिस नहीं करती कार्रवाई
भोपाल में मिली MD ड्रग्स को लेकर आरिफ मसूद ने आगे कहा कि जिस क्वाल्टी की ड्रग्स चाहिए , उस क्वाल्टी की मिलेगी इतवारा में ड्रग्स। रात दो बजे भेस बदलकर आएंगे तो मिल जाएगी ड्रग्स। इस संबंध में पुलिस प्रशासन से कई दफा शिकायत चुकी है। लेकिन पुलिस बड़े बड़े वादे करती है पर नशे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती। इसके साथ ही आरिफ मसूद ने मीडिया कर्मियों को ड्रग्स पकड़वाने के लिए रात 2 बजे आमंत्रित भी किया है और कहा कि आप खुद आए और नजारा देखे।