Anwar Dhebar will ED remand: अनवर ढेबर के मामले में कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को ED 4 दिनों की रिमांड पर रखेगी। ईडी की टीम ने कोर्ट में 14 दिन की रिमांड मांगी थी।
बता दें, शुक्रवार की रात ED ने कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मार्च में ढेबर परिवार में प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था. बीती रात ED ने एक होटल में दबिश दी थी जहां से ढेबर को गिरफ्तार किया है। अनवर ढेबर के भाई शहर के महापौर एजाज ढेबर को आज ईडी ने पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है.