Anurag Thakur: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्हें शराब घोटाले का किंगपिन कहा है ठाकुर ने केजरीवाल को झूठा नंबर 1 और घोटालेबाज नंबर 1 कहा है. केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और बिहार में नवमी पर हुई हिंसा को लेकर दोनों राज्यों की सरकारों पर निशाना साधा है.
अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आई आई एफ एल जीतो अहिंसा रन के मौके पर एनआईसी कहा दुर्भाग्य है कि बिहार फिर उसी राह पर जा रहा है जैसा लालू राज के समय था तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर जंगलराज की वापसी हुई है.
थोड़ी ममता तो हिंदुओं के साथ ही दिखा लीजिए:
बंगाल में हुई हिंसा पर बोलते हुए ठाकुर ने कहा रामनवमी पर जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है ममता बनर्जी सो रही हैं एक वर्ग को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं ममता बनर्जी की नाक के नीचे राम भक्तों पर बम बाजी हत्या पथराव आगजनी की घटना बंगाल में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है एक मुख्यमंत्री का हिंदू विरोधी होना रामनवमी के खिलाफ एक पक्ष के साथ खड़ा होना अत्यंत निंदनीय है ममता जी, थोड़ी ममता तो हिंदुओं के साथ ही दिखा लीजिए.
केजरीवाल अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए पीएम के डिग्री पर सवाल उठा रहे :
अनुराग ठाकुर ने पीएम के डिग्री पर सवाल उठाने को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर पलटवार किया उन्होंने कहा केजरीवाल अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए बोल रहे हैं उनके साथी जेल जा रहे हैं उनको डर सता रहा है इसलिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं कोर्ट में भी उन को फटकार लगाई जबकि पब्लिक डोमेन में डिग्री है फिर क्यों सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
राहुल नहीं बन सकते सावरकर:
राहुल गांधी के मैं सावरकर नहीं हूं वाले बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 10 जन्मों में भी सावरकर नहीं बन सकते कैब्रिज क्राइज और लंदन लाइज ज्यादा नहीं चलेगा अहिंसा रन के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा ये दौड़ शांति और अहिंसा का संदेश है साथ ही यह फिट इंडिया का भी संदेश दे रही है.
Read More: राहुल गांधी 'मोदी सरनेम' मामले में कल जाएंगे अदालत, इस फैसले को देंगे चुनौती...
Watch Latest News Videos: