दिल्ली। बीजेपी द्वारा आज 195 लोसकभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। जिसकी घोषणा आज दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में की गई। बीजेपी द्वारा 16 राज्यों और 2 UT में से 195 सीटों पर नाम घोषित किए गए हैं। इन सभी नामों की सूची सामने आ चुकी है। आपको बता दें इस सूची में 28 महिला उम्मीदवारों के भी मान शामिल हैं। बीजेपी द्वारा जेपी नड्डा की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित बैठक के दौरान इन नामों पर मुहर लगाई गई है। सभा में नरेंद्र मोदी, राजनाथसिंह के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। सूची में पीएम मोदी को वाराणसी से उम्मीदवार घोषित किया गया है।