बलरामपुर। कोतवाली थाना के सामने बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल बीती रात कोतवाली के सामने पुलिस वाहनो की जाँच कर रहीं थी। वाहन चेकिंग के दौरान बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह की गाडी का भी ड्रंक एंड ड्राइव के चलते चालान काटा जा रहा था इतने में नेताजी शराब के नशे में मदहोश हंगामा करने लगे। चेकिंग और चलान से नाराज होकर रोड पर लेट गए और इसके साथ ही थाना प्रभारी को धमकाते हुए भी दिखाई दिए। लम्बे समय तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
इस वाकये का वीडियो शेयर करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधा है और एक्स में वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “सुशासन” ज़मीन पर लेटा है.. “सुशासन” कह रहा है कि जिन शराबियों का पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के कारण चालान किया है, उन्हें तत्काल छोड़ दें.