Amritpal Singh Dibrugarh jail: 36 दिनों से फरार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को आज सुबह गिरफ्तार किया गया.पंजाब के बठिंडा से विशेष विमान के जरिए उसे दोपहर को डिब्रुगढ़ जेल लाया गया. इस जेल में अमृतपाल सिंह के अन्य सहयोगियों के भी बंद होने के कारण सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा अमृतपाल को लेकर विमान दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर पहुंचा। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसे एक सुरक्षा काफिले के बीच डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार ले जाया जाएगा।”
डिब्रूगढ़ जेल में पपलप्रीत सिंह भी बंद:
जिस जेल में अमृतपाल को लाया गया है उसी जेल में उसके साथी पपलप्रीत सिंह को भी रखा गया है. उसे 11 अप्रैल को असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल लाया गया था। अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह को रासुका के तहत डिब्रूगढ़ ले जाया गया है.
READ MORE: प्रदेश के 8 जिलों में यलो और 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी