Jharkhand Election 2024: झारखंड के विधानसभा चुनाव को बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच इन दिनों लगतार ही सियासी मतभेद जारी है. वहीं इस कड़ी में राहुल गांधी पर अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर निशाना साधा है. इस बीच उन्होंने कहा कि, भाजपा अपनी हर गारंटी को पूरी करती है, वहीं राहुल गांधी वादे करते हैं, और फिर विदेश भाग जाते हैं.
घुसपैठियों को बना लिया वोट बैंक:
ये बातें शाह ने झारखंड के एक रैली में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, एक के बाद एक राहुल बाबा वादे करते हैं, लेकिन वादे करने के बाद वह विदेश भाग जाते हैं. लेकिन पीएम मोदी के वादे पत्थर की लकीर जैसा है. वह जो वादा करते हैं, उसे वह पूरा करते हैं. अपनी गारंटी बीजेपी पूरी करती है और झारखंड को केवल हम ही आकार दे सकते हैं. जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस कभी भी राज्य के हित में काम नहीं कर सकते हैं. जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने अपना वोट बैंक घुसपैठियों को बना लिया है."
अपराध को दिया बढ़ावा :
इसके आगे शाह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सत्तारूढ़ गठबंधन को लेकर कहा कि, राज्य के युवाओं के लिए भी नौकरियां छीनकर "घुसपैठिए न केवल अपराध को बढ़ावा देकर बल्कि राज्य के युवाओं नौकरियां छीनकर और आदिवासियों के खतरा पैदा कर रहे हैं. झारखंड हाई कोर्ट ने घुसपैठियों को निकालने और उनकी पहचान करने का निर्देश दिया था. इस पर केंद्र ने भी सहमति जताई, हालांकि राज्य सरकार हेमंत सोरेन ने ऐसा नहीं किया."
सबसे समृद्ध राज्य बना देगी भाजपा :
इसके उन्होंने कहा कि, "झारखंड विधानसभा चुनाव सरकार, विधायकों, या मुख्यमंत्री को बदलने के लिए नहीं हैं बल्कि, गरीबों और युवाओं के भविष्य को आकार देने के साथ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए हैं. झारखंड में अगर भाजपा सत्ता में आती है तो पांच साल में पार्टी इसे देश का सबसे समृद्ध राज्य बना देगी. भारत दिसंबर 2027 से पहले दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी.