Amit Shah Bihar tour:गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे की चर्चा काफी दिनों से हो रही थी राज्य के दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने नवादा में इस सभा को संबोधित करते हुए एक तरफ जागनाथ किया तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने एक ऐसा बयान बोल दिया जिससे राजनीतिक हलचल तेज होने वाली है. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू नेता ललन सिंह पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा अगर आप लोग सोचते हैं कि आप लोगों को दोबारा बीजेपी के साथ मिलेगा तो यह भूल जाएं आप लोगों के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद हो गए हैं. अमित शाह ने आगे कहा मैं बिहार की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम लोग अपने देश कुमार के साथ गठबंधन नहीं करने वाले हैं.
सासाराम जाने पर अमित शाह का बयान
वहीं उन्होंने सासाराम जाने को लेकर कहा आज मुझे सासाराम जाना था वहां मुझे महान सम्राट अशोक के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन सासाराम में तो बवाल मचा हुआ है हिंसा फैली है इसलिए मैं नहीं जा पाया सासाराम के लोगों से भी यहीं से माफी मांगता हूं और मैं वहां पर जरूर आऊंगा.
वही अमित शाह ने सासाराम और नालंदा हिंसा पर कहा कि बिहार की जनता से यह कहना चाहता हूं कि 2024 में बिहार से बीजेपी को 40 सीट दीजिए और 2025 में बीजेपी की सरकार बनाई है दंगा करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करेंगे हम तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते हैं सासाराम और नालंदा की घटना से मन दुखी होता है.
Read More: ANURAG THAKUR ने अरविंद केजरीवाल को कहा किंगपिन, तो ममता सो रहीं, वहीं राहुल गांधी को कहा 10 जन्मों में भी नहीं बन सकते...
Watch Latest News Videos: