America got angry: चीन ने भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के नाम बदल दिए हैं. जिसपर सभी भडके हुए हैं अब इस हरकत पर अमेरिका ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका ने मंगलवार 4 अप्रैल को कहा कि यूएस भारतीय क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश पर दावा करने के चीन की कोशिशों का विरोध करता है. ये एक तरह से चीन का भारतीय क्षेत्रों पर अपना दावा पेश करने का एक तरीका है.
इस मामले पर अमेरिका (व्हाइट हाउस) के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए अमेरिका हमेशा से खड़ा रहा है. हम अरुणाचल प्रदेश के इलाओं का नाम बदलकर क्षेत्र के दावे को आगे बढ़ाने के किसी भी एकतरफा कोशिशों का कड़ा विरोध करते हैं.
बता दें कि अमेरिका का ये बयान अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों के नाम चीन द्वारा रीनेम करने के बाद आया है. चीन ने इन जगहों के नाम चीनी अक्षरों, तिब्बती पिनयिन भाषाओं में बदल दिए है. दो आवासीय क्षेत्रों, पांच पर्वत चोटियों, दो नदियों और दो अन्य क्षेत्रों सहित सटीक सबऑर्डिनेट भी दिए.
भारत ने भी किया विरोध:
चीन की इस हरकत के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने भी प्रतिक्रिया देते हुए अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने की चीन की कोशिश को भारत ने सिरे से ख़ारिज कर दिया है. इसपर अरिंदम बागची ने एक बयान ने एक बयान में कहा कि हमने ऐसी रिपोर्ट देखी है.
Read More: कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने बैंक कर्मचारियों पर उठाया हाथ, हड़ताल का किया ऐलान
Watch Latest News Videos: