Akshaya Tritiya: हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि के दिन अक्षया तृतीया मनाई जाती है. इस विशेष दिन पर स्नान- दान, तप और भगवान विष्णु की उपासना को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. वैदिक ग्रंथो के अनुसार ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान परशुराम और दशमहाविद्या भगवती राजराजेश्वरी मातंगी जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन परशुराम जयंती और मातंगी जयंती मनाई जाती है.
इस दिन धन खरीदने का होता है विशेष महत्व:
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इसे लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है की इस दिन प्राप्त किया गया धन हमेशा साथ रहता है. इस दिन आप जो भी कार्य करते हैं, उसका फल अक्षय रहता है. इसलिय एलोग इस दिन सोना खरीदते है.
सोने खरीदारी का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया के दिन सोने खरीदारी का मुहूर्त सुबह 07 बजकर 49 मिनट से अगले दिन 23 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 48 मिनट के बीच है.
read more: ट्विटर से ब्लू टिक हटने पर अमिताभ बच्चन ने किया मजेदार ट्वीट, 'ए ट्विटर भैया, पैसे भर दिए हैं...अब तो....
watch latest news video:
https://www.youtube.com/watch?v=vXHPUzjXYS0