रिपोर्टर - संतोष कश्यप
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बयान से कांग्रेस के अंदर खलबली मच गई है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बयान के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने आज उनसे फोन पर चर्चा की और मीडिया में दिए गए बयान को लेकर बात की।
हालांकि इस मामले में पूर्व खाद्य मंत्री ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से कहा है कि उन्होंने इस प्रकार का कोई भी बयान नहीं दिया है वही नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद सिंहदेव ने भी इसकी जवाबदारी ली और कहा कि जिन-जिन लोगों के नेतृत्व में नगरीय निकाय का चुनाव लड़ा गया था उन सब को भी हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए साथ ही सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो भी फैसला करेगी उसके लिए सिंहदेव तैयार है। यदि कांग्रेस उन्हें पोलिंग बूथ का अध्यक्ष बनने को कहेगी तो सिंहदेव पोलिंग बूथ के अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर कहा कि यह मीडिया से निकले हुए बात है लेकिन पार्टी का जो फैसला होगा वही सिंहदेव करेंगे।