रिपोर्टर - संदीप करिहार
बिलासपुर। बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है। न्यायधानी में स्वाइन फ्लू के कहर के बीच कोरोना वायरस ने चिंता बढ़ा दी है। पहले जिले में डेंगू ने दस्तक देकर कई जिंदगी ले ली। अब कोरोना के तीन नए मरीजों की पहचान की गई है।
शहर के तिफरा, कोनी और शुभम विहार क्षेत्र में तीनों कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है। सीएमएचओ डॉ प्रभात श्रीवास्तव ने मरीजों की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि एक मरीज सिम्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और दो मरीजों को होम आइशुलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग लगातार मरीजों पर नजर बनाये हुए है।