रिपोर्टर - गणेश मिश्रा
बीजापुर। भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ कल मुठभेड़ हुई थी। मद्देड एरिया के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलो में हुए इस मुठभेड़ में DVCM स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी। इस मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे जिनके शव सुरक्षाबलों ने बरामद किये हैं। इलाके की सर्चिंग में जवानों को कई घातक हथियार भी मिले थे।
मारे गए नक्सलियों के शवों को बीजापुर पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड में रखे गए हैं जहां शवों की शिनाख्तगी की जा रही है। मौके पर बीजापुर एसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं।