Haryana Assembly Election: हरियाणा के विधानसभा चुनाव के 89 सीटों पर बीजेपी के अपने उम्मीदवार उतारे थे. भाजपा ने इनमें से 48 सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल की है। हालांकि इसके पहले रुझान में कांग्रेस की लहर दिख रही थी. लेकिन हरियाणा में अब बीजेपी की सरकार बनेगी. ऐसे में बीजेपी ने राहुल गांधी को हरियाणा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद एक किलो जलेबी भेजी है।बीजेपी ने यह पोस्ट अपने ट्विटर हैंडल पर कल शेयर किया है. दरअसल कल हरियाणा चुनाव के गिनती शुरूआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से आगे निकल गई थी, जिसके बाद बाजी पलटी और सारा खेल ही उल्टा पड़ गया है. ऐसे में अब कांग्रेस को सिर्फ 37 सीटें ही मिल पाई है. जिससे कांग्रेस ये चुनाव हार गई.
जलेबी की कीमत 550 रुपये है:
भाजपा की जीत के बाद इस मामले पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बिकानेरवाला एक किलो जलेबी भेजी है. इस ट्विट पर एक पोस्ट लिखकर शेयर किया है. जिसमें बीजेपी ने कहा कि, एक किलो जलेबी राहुल गांधी को भेजने का स्क्रीनशॉट लगा है. इस में लिखा है कि, जलेबी भेजते हुए बीजेपी ने पेमेंट भी नहीं किया और ऑप्शन कैश ऑन डिलीवरी का चुना है. इस स्क्रीनशॉट में ये लिखा है कि, राहुल गांधी के लिए एक किलो जलेबी है, जलेबी की कीमत 550 रुपये है, लेकिन पैकिंग चार्ज, जीएसटी और टैक्स, लगाकर कीमत 609 रुपये हो गई है। बीजेपी का ये ऑर्डर डिलीवर पते पर पहुंचा की नहीं, इसका पता नहीं है. मगर बीजेपी ने हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद जलेबी को लेकर राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं.
क्या है जलेबी का मामला:
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गोहाना रैली के मंच पर मातू राम की जलेबियों का एक डिब्बा भेंट किया था. जिस पर राहुल गांधी ने इस बीच मंच से ही इन जलेबियों के स्वाद का सराहना करते हुए इसके निर्यात करने की संभावनाओं पर चर्चा किया था. इसके साथ उन्होंने कांग्रेस की विजय संकल्प रैली ये कहा था कि किसी बड़े कारखाने में इन जलेबियों तैयार किए जाना चाहिए, जिससे यहां के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. जिसके बाद इस बयान पर राहुल गांधी को काफी ट्रोल किया गया था.