रिपोर्टर - संदीप करिहार
बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी के आवास पारा में किराएदार बाहरी युवक उत्पात मचा रहे थे जिसके बाद स्थानीय और बाहरी युवकों के बीच कहासुनी हुई और दोनों पक्षों में झड़प हो गई।विवाद में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे को लात घुसो से बेरहमी से पिटाई की गई है।
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें 8 से 10 युवक एक दूसरे की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। मारपीट की घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने एसपी से इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने थानेदार को जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।