भोपाल : राजधानी भोपाल में मेट्रो का काम जोरों शोरों से जारी है। जुलाई 2025 में मेट्रो का कमर्शियल संचालन शुरू हो जाएगा। जिसको देखते हुए नगर निगम ने काम में बाधा बन रही 18 पक्की दुकानों को तोड़ दिया है। हालांकि निगम ने कार्रवाई करने से पहले दुकानदारों को नोटिस जारी किया था। ऐसे में अवधि खत्म होते ही प्रशासन ने 18 दुकानों पर बुलडोजर चला दिया।
भोपाल में मेट्रो के दूसरे फेज का काम जारी
मेट्रो का दूसरा फेज सुभाष नगर डिपो से करोंद तक कुल 8.77Km है। यह काम भी दो हिस्से में होगा। दोनों पर कुल 1540 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मिट्टी की टेस्टिंग, डिजाइन समेत अन्य काम हो चुके हैं। सिर्फ सिविल का काम बचा हुआ है। ऐसे में आड़े आ रही 18 पक्की दुकानों पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। हालांकि, कार्रवाई से पहले ही दुकानदारों ने ही खुद अपना सामान निकाल लिया। ताकि, किसी तरह का नुकसान न हो। कार्रवाई प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में की गई।