उज्जैन : बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय आज अपने परिवार संग बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंची। जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा की पूजा अर्चना की। साथ ही सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद भी लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान एक्ट्रेस पूरी तरह से बाबा की भक्ति में लीन नजर आई।
2 घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर एक्ट्रेस ने की पूजा
अभिनेत्री मौनी लगभग 2 घंटे तक मंदिर में रही और नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए। इसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। इसके बाद एक्ट्रेस वहां से रवाना हो गई।
एक्ट्रेस ने कहा - महादेव के दर्शन कर में धन्य हो गई
इधर, बाबा के दर्शन कर एक्ट्रेस ने कहा कि आज मैं धन्य हो गई काफी समय से यह मन था कि बाबा महाकाल के दर्शन करने आऊं और यहां पूजा करूं। इसके साथ ही मौनी ने आगे कहा कि बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करने के साथ ही, जो आरती देखी है उसे मैं जीवन में कभी नहीं भूल सकती. मैंने कभी नहीं सोचा था कि बाबा महाकाल की भस्म आरती मुझे कुछ इस तरीके से देखने का मौका मिलेगा. मौनी ने महाकाल मंदिर के दर्शन व्यवस्था की तारीफ करते हुए श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति को धन्यवाद भी दिया साथ ही उन्होंने जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया।