MUMBAI : अक्सर आम इंसान इस सवाल का ज़वाब जानना चाहता है की कैसे एक व्यस्त बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को संतुलित रखने के लिए हरसंभव प्रयत्न करती है। इस बार इन सवालों का एक जवाब कल्कि के नए फोटो में मिल रहा। दरअसल कल्कि ने मेकअप रूम से अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। तस्वीर में कल्कि चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। कल्कि शूट से पहले अपना मेकअप और हेयर स्टाइलिंग करा रही हैं। उसी फोटो में वो ब्रेस्ट पंप यूज करके ब्रेस्ट मिल्क निकालते हुए भी साफ़ दिख रही हैं। अपने कार्य स्थल में बच्चे को ब्रेस्टफीड कराना महिलाओं के लिए आसन नहीं होता है। इस तस्वीर के जरिए कल्कि ने एक सन्देश देने की कोशिश की है की जहां चाह होती है वहां राह भी होती है।
कल्कि ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म देव डी से की थी। उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्म फेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से भी नवाजा गया। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई मल्टी स्टारर फिल्मों में काम किया। साल 2014 में फिल्म मार्गरीटा-विद द स्ट्रॉ में कल्कि ने अभूतपूर्व अभिनय किया, कल्कि कोचलिन की शादी बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से हुई। हालंकि इनकी शादी कुछ ही दिन चल पायी, उसके बाद इनका अलगाव हो गया। और एक बच्चे की मां कल्कि तब से अपने बच्चे की देखभाल खुद ही कर रही हैं।