उज्जैन ; बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आज सुबह " बेबी जॉन " के स्टार कास्ट फ़िल्म अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कीर्ति सुरेश उज्जैन पहुंचे और भस्म आरती में शामिल होकर महादेव का आशीर्वाद लिया। इस दौरान फिल्म निर्माता एटली और उनकी पत्नी भी मौके पर मौजूद रहे और भक्ति भाव के साथ बाबा की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। बता दें कि फिल्म 'बेबी जॉन' की सफलता के लिए उज्जैन पहुंचे।
फिल्म की सफलता को लेकर सभी ने की प्रार्थना
बता दें कि एक्टर वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और एटली कुमार सुबह सुबह उज्जैन पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए। इसके बाद " बेबी जॉन " के सभी स्टार कास्ट ने नदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की। इस दौरान सभी लोग पूरी तरह से भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आए। वही बाबा के दर्शन के बाद वरुण धवन ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मंदिर में जिस प्रकार से भस्म आरती के दौरान भक्ति का माहौल निर्मित होता है, वह देखने लायक है. उन्होंने कहा कि उन्हें भस्म आरती में शामिल होने का मौका मिला, यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि फिल्म बेबी जॉन को लेकर भी उन्होंने भगवान महाकाल से प्रार्थना की है कि दर्शकों को यह फिल्म अच्छी लगे।
कब रिलीज हो रही है बेबी जॉन?
बता दें कि फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अभिनेता वरुण धवन के साथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव अहम किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। जबकि इसका निर्देशन कलीस ने किया है। 'बेबी जॉन' एक तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है, जिसमें सुपरस्टार विजय नजर आए थे। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। अब तक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में दो करोड़ पांच लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है।