उज्जैन : बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए दिन लाखों की संख्या में लोग उज्जैन पहुंचते है। ताकि बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर सके। इसी कड़ी में आज अभिनेता दर्शन कुमार भी महादेव का आर्शीवाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने नंदी हाल में बैठकर भगवान की पूजा अर्चना कर आश्रम 3 की सफलता की कामना की।
भस्म आरती मैजिकल मूवमेंट
इस दौरान अभिनेता दर्शन कुमार ने भस्म आरती में शामिल होने का अपना अनुभव मीडिया कर्मियों से साझा करते हुए कहा की भस्म आरती में मुझे कैसा लगा यह मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैजिकल मूवमेंट में मैंने अपने आपको खो दिया। इस दौरान यहां जो वातावरण भस्म आरती के दौरान था वैसा मैंने कभी नहीं देखा। शिव भगवान की आरती से रोंगटे खड़े हुए हर भक्त झूम रहा था। सब श्रद्धालु जोश से ताली बजा रहे थे। भगवान शिव की माया अद्भुत है। उनकी एनर्जी पॉजिटिव है। आज उन्होंने मुझे यहां बुला लिया मैं उनका जितना धन्यवाद दूं, उतना कम है। आज मैं जो भी हूं भगवान शिव की कृपा से हूं।
27 फरवरी को रिलीज़ होगी सीरीज
बता दें कि बीते दिन आश्रम 3 का टीजर लॉन्च किया गया। 2 मिनट 18 सेकेंड के ट्रेलर को देखने के बाद लोग अब सीरीज के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे है। आश्रम 3 अमेजन एमएक्स प्लेयर पर 27 फरवरी को स्ट्रीम होगी। जिसे लोग फ्री में देख सकेंगे। आश्रम 3 में मुख्या किरदार में बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल, आदिति पोहनकर, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, सचिन श्रॉफ, अनुरिता झा और राजीव सिद्धार्थ दिखाई देंगे।
जानें कौन है दर्शन कुमार
दर्शन गंडास कुमार एक भारतीय अभिनेता हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में दिखाई देते हैं। उन्होंने मुख्य भूमिका के रूप में प्रियंका चोपड़ा के साथ मैरी कॉम (2014) फिल्म से अपनी शुरुआत की। वह 2003 में सलमान खान अभिनीत फिल्म तेरे नाम में राधे के दोस्तों में से एक के रूप में दिखाई दिए। दर्शन कुमार कश्मीर फाइल्स, एनएच-10 जैसी फिल्मों और देवों के देव महादेव सहित कई ओटीटी फिल्मों में काम कर चुके हैं।