Mexico: एक्सीडेंट की एक दर्दनाक खबर मेक्सिको से आ रही है जहां 6 अक्टूबर को वेनेजुएला और हैती के प्रवासियों को ले जा रही एक बस पलट गई. मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना ओक्साका और प्यूब्ला की सीमा के पास स्थित टेपेलमेमे शहर को जोड़ने वाले राजमार्ग पर तड़के सुबह हुई.
मिली जानकारी अनुसार इस बस में कुल 55 विदेशी नागरिक सवार थे. बस के उसमें डाब जाने से 18 लोगों की मौत हो गई है वहीँ , 29 लोग घायल हुए हैं.घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.