रिपोर्टर - संतोष कश्यप
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एसीबी की टीम ने सीतापुर BEO ऑफिस में दबिश दी। इस दौरान टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी, बाबू सहित एक शिक्षक को 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी जिसका सौदा 15 हजार रुपए में हुआ था। वहीं 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
शिक्षक की शिकायत के बाद ACB की टीम ने यह कार्रवाई की है। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी मिथलेश सिंह, एक बाबू और शिक्षक से पूछताछ जारी है। आरोपी के विरुद्ध धारा-7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।