Abdul Rehman global terrorist: आतंकवाद को लेकर भारत को बड़ी सफलता मिली है. UNSC (United Nations Security Council) ने पकिस्तान के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी के रूप में घोषित कर दिया है. बता दें भारत ने पिछले साल हाफिज सईद के रिश्तेदार अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग की थी। जिसमें चीन हमेशा कि तरह पकिस्तान का पक्ष लेते हुए अडंगा लगा दिया था।
READ MORE: पहाड़ से निकल रही आग, जिसे ना बर्फ बुझा पाई और और न ही घनघोर बारिश, 'लैंड ऑफ फायर' का वीडियो हुआ वायरल
अब्दुल रहमान मक्की वैश्विक आतंकी:
UNSC सुरक्षा परिषद समिति ने 16 जनवरी 2023 को ISIL और और संबंधित व्यक्तियों, ग्रुप, उपक्रमों और संस्थाओं से संबंधित संकल्प 1267 (1999), 1989 (2011) और 2253 (2015) को फॉलो करते हुए अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी की मंजूरी दे दी है।
READ MORE: एक्सीडेंट के बाद पहली बार सामने आया ऋषभ पंत का बयान, वापसी को लेकर कही बड़ी बात
latest news video यहाँ देखें: