Aaj Ka Rashifal:
मेष राशि
पारिवारिक जीवन सुखद एवं आनंद में रहेगा यश कीर्ति में वृद्धि होगी निजी पुरुषार्थ बना रहेगा शुभ संदेश प्राप्त होने का योग है यश मिलेगा.
वृषभ राशि
स्वास्थ्य संबंधी अनुकूलता बनी रहेगी मनोरंजन भ्रमण आमोद प्रमोद के अवसर प्राप्त होंगे प्रिय जनों से भेंट वार्ता होगी साहस बढ़ेगा.
मिथुन राशि
कोर्ट कचहरी की समस्या से समाधान होगा निधि दायित्व की पूर्ति होगी कार्य व्यवस्था रहेगी विरोधी वर्ग सक्रिय रहेगा.
कर्क राशि
पारिवारिक कार्यों में आपकी सहभागिता रहेगी मित्रों के प्रति आस्था बढ़ेगी भावनात्मक गतिविधियों में विशेष रूचि रहेगी संयम रखें.
सिंह राशि
जमीन जायदाद प्रॉपर्टी आदि के कार्य के बनने का योग है विवादों से बचना ही लाभदायक रहेगा महिला जाति की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी.
कन्या राशि
परिश्रम प्रयास सार्थक होगा अधीनस्थ वर्गों का सहयोग प्राप्त रहेगा मनोरंजक या धार्मिक स्थल की सैर होगी अधिकारों में वृद्धि होगी
तुला राशि
धार्मिक कार्यों में खर्च होगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा पारिवारिक जीवन सुखद एवं आनंददायक रहेगा मित्र मिलन से हर्ष होगा
वृश्चिक राशि
उपहार आदि की प्राप्ति होगी जमीन जायदाद प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में व्यस्तता रहेगी मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा..
धनु राशि
वाद विवाद और तनावपूर्ण स्थिति को हटाना आपके लिए हितकर रहेगा मानसिक तकलीफ हो सकती है लाभ कम एवं व्यय अधिक होगा
मकर राशि
विशिष्ट जनों के साथ आपको मेलजोल सामंजस्य बना रहेगा कार्यों में अनुकूलता बनी रहेगी विवादित मामलों को ना बढ़ाना लाभदायक रहेगा
कुंभ राशि
व्यर्थ वाद-विवाद एवं तनावपूर्ण स्थिति को टालने का प्रयास करें मना ही स्थिति संतुलित रहेगी नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा जल्दबाजी न करें
मीन राशि
दौड़-धूप की अधिकता रहेगी अनावश्यक कार्यों में समय ना गवाएं उसमें कोई महत्वपूर्ण कार्य बनने का योग है दूर की यात्रा हो सकती है.
Read More: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा 'साईं भगवान नहीं हो सकते' दिए गए विवादित बयान पर AIMIM ने किया पलटवार और कह दी यह बात....
Watch Latest News Videos: