मेष राशि
आध्यात्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में उत्साह रहेगा, मांगलिक कार्य बनने से प्रसन्नता होगी, मनोरंजन उत्सव आदि के अवसर प्राप्त होंगे खर्च होगा.
वृषभ राशि
राजकीय एवं नौकरी से संबंधित कार्यों में व्यस्तता रहेगी, मित्रता उपयोगी रहेगी, जमीन जायदाद के कार्यों में सफलता मिलेगी.
मिथुन राशि
आय के स्रोतों में वृद्धि होगी किसी नवीन योजनाओं का क्रियान्वयन होगा लापरवाही करने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि
खर्च की अधिकता रहेगी यात्रा का योग है भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होगी शांति और सहयोग बना रहेगा मित्र मिलन होगा
सिंह राशि
मन में प्रसन्नता रहेगी कहीं दूर दराज की यात्रा हो सकती है सुख सम्मान और यश प्राप्त होगा. आय के प्रबल योग हैं
कन्या राशि
कौटुंबिक सुख एवं प्रसन्नता रहेगी दूर की यात्रा हो सकती है सुख सम्मान और यश प्राप्त हो सकता है आय के प्रबल योग हैं
तुला राशि
आपके साहस पराक्रम एवं प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी नियोजित काम बनेगा लाभदायक अवसरों की प्राप्ति होगी साहस पराक्रम बढ़ेगा.
वृश्चिक राशि
जमीन जायदाद संबंधी कार्यों में सावधानी रखें मित्रता से लाभ होगा साहस पराक्रम पुरुषार्थ बना रहेगा
धनु राशि
विद्या के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी आर्थिक एवं व्यापारिक लाभ का योग है पारिवारिक परेशानी दूर होगी चिंता का निवारण होगा.
मकर राशि
मन में प्रसन्नता रहेगी विरोधी वर्ग उग्र रूप धारण कर सकता है दूरदराज की यात्रा में सावधानी वांछनीय नियमितता बनी रहेगी.
कुंभ राशि
घरेलू वातावरण आनंदमय रहेगा शुभ संदेश प्राप्त होगा नवीन योजनाओं का विकास होगा यश मान-सम्मान प्राप्त होने का योग है जल्दबाजी से बचें.
मीन राशि
शारीरिक कष्ट एवं व्यर्थ का विवाद हो सकता है कामकाज में विलंब होगा समय
अनुकूल एवं लाभदायक रहेगा शुभ संदेश मिलेगा.
READ MORE : बेरोजगारी भत्ते के लिए जारी नियमों को भाजयुमो ने बताया छलावा, सरकार पर दमन और लाठीचार्ज करने का लगाया आरोप
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/watch?v=4MdhHMC4vmc