इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक की दिनदहाड़े आरोपी द्वारा चाकू घोपकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कि हत्यारे ने बीस से जादा बार चाकू मारकर व्यक्ति की हत्या की। इस घटना से जहां एक तरफ क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। तो वही दूसरी तरफ पुलिस ने फुटेज के आधार पर पूछताछ कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। जिससे फ़िलहाल पूछताछ की जा रही है।
परदेशीपूरा थाने के डमरू उस्ताद चोराहे की घटना
यह निर्मम हत्या परदेशीपूरा थाने के डमरू उस्ताद चोराहे पर हुई। जहां आज सुबह विनोद राठौर नामक व्यक्ति जो की गणेश नगर का रहने वाला था उसकी प्रमोद यादव युवक ने बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। वही पुलिस ने जांच के दौरान एक आरोपी को हिरासत में किया है। जिससे फ़िलहाल पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन पुलिस का अनुमान है कि तात्कालिक विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।