भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक के शव को जब होटल के मैनेजर ने देखे तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसक बाद मौके पर पहुंची ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू की।
एमपी नगर स्थित एक निजी होटल की घटना
यह पूरी घटना भोपाल के एमपी नगर स्थित एक निजी होटल की है। जहां अमन दुबे नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि अमन ने कल रात को होटल में रूम बुक किया था। जिसके बाद सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला। आत्महत्या किस वजह से की गई है। अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की जांच की जाएगी।
मृतक के परिजनों को होटल में रुकने की जानकारी नहीं
इधर, घटना को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है कि अमन ने होटल में रूम क्यों बुक किया था। इसकी जानकारी फ़िलहाल सामने नहीं आ पाई है। ना ही जांच के दौरान पुलिस को मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट मिला है। फ़िलहाल पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है।