रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन में एक युवक अपनी पत्नी के मायके जाने से इस कदर दुखी हुआ कि वो आक्रोश में आकर मोबाइल टाबर पर जा चढ़ा। टावर पर चढ़ने के बाद कई घंटों तक युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा जारी रहा। जिसके चलते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इतना ही नहीं युवक ने बीवी को बुलाने की मांग करते हुए जान देने की भी धमकी दे डाली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
पत्नी को मनाने के लिए टावर पर चढ़ा युवक
दरअसल, युवक रामबाबू विश्वकर्मा की पत्नी रूठ कर बीते कुछ दिन पहले मायके चली गई थी। घरवाली के वास नहीं लौटने पर नाराज पति 300 फिट ऊंचे मोबाइल टाबर पर चढ़ गया और पत्नी को बुलाने की मांग करने लगा। युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो वो मौके पर पहुंचे और रामबाबू को समझने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने पुलिस वालों की एक न सुनी। जिसके चलते युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटे तक चलता रहा।
पुलिस के घंटों तक समझने के बाद नीचे उतरा युवक
टावर पर चढ़ने के बाद युवक जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि जब तक मेरी बीवी नहीं आ जाती, मैं नीचे नहीं उतरूंगा. अगर वो नहीं आई तो मैं नीचे नहीं उतरूंगा और कूद कर अपनी जान दे दूंगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवक को प्यार से समझाया बुझाया। जिसके बाद जाकर वो टावर से नीचे उतरा।