Bihar Road Accident: बिहार के आरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर एक सड़क हादसे के दौरान मौके पर ही छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये पूरा मामला शुक्रवार सुबह की है जब भोजपुर जिला स्थित जगदीशपुर इलाके में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे 6 लोगों की मौत हुई है। इस घटना की सुचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद ममाले की जानकारी मिलते पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।
वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त :
सूत्रों के मुताबिक ये हादसा बिहार के मोहनियां-आरा फोरलेन पर दुल्हिनगंज-इसाढ़ी के बीच हुई है। जहां पर तेजी से आ रही कार की सामने खड़ी ट्रक से जोरदार टकर हुई है। इस दौरान कार की स्पीड इतनी तेज थी की वह अनियंत्रित होकर सामने खड़ी
ट्रक में आकर घुस गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी। कि इस कार का इंजन
और बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी :
ऐसे में पुलिस के द्वारा की गई प्रांरभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि इस बीच कार ड्राइवर झपकी आने की वजह से ही उसे सड़क किनारे खड़े ट्रक कोनजर नहीं आई और यह हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर इस हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। हालांकि पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव काम शुरू कर दिया है। इस घटना की सुचना पुलिस को स्थानीय लोगों की मदद से मिली है। बताया जा रहा है कि ये सभी मृतक छपरा के निवासी बताए जा रहे है। फिलहार पुलिस की टीम इस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है, और मामले की जांच कर रही है।