इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित पुष्टा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसकी वजह से फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आग किस वजह से लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ। वही जब स्थानीय लोगों ने आग की उठती लपटों को जब देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पिछले एक घंटे से पुलिस और दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।
बाणगंगा थाना क्षेत्र की घटना
यह घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है। जहां इंदौर के सांवेर रोड पर स्थित पुष्टा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया। जिसकी वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, जांच के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा।