सरगुजा: प्रदेश के सरगुजा स्थित संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में कुलपति के चेंबर का छज्जा गिरने से एक बड़ा हादसा टला गया. आपको बता दें कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा का भवन कई दशकों पुराना है. इसके बावजूद जब से संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है, तब से यह पुराने भवन में ही संचालित हो रहा है.
जर्जर भवन के खतरे से डर का माहौल:
रविवार की छुट्टी के बाद जब कुलपति प्रेम प्रकाश सिंह जब अपने चेंबर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि छज्जा गिरा हुआ है. इस घटना के बाद से अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है. कुलपति प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा, इस जर्जर भवन के खतरे को देखते हुए, इसी परिसर के दूसरे स्थान पर कार्यालय बनाया जाएगा. वहीं, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का खुद का भवन जल्द ही तैयार किया जाएगा.