शहडोल : मध्यप्रदेश के शहडोल में सड़क हादसे का शिकार होने के चलते एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। सभी लोग बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। इस दैरान एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इधर, हादसे की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की।
देर शाम 7 बजे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार यह हादसा देर शाम 7 बजे गोहपारू थाना क्षेत्र के दियापीपर के पास हुआ। जहां बाइक सवार 3 लोग बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान दियापीपर के पास शहडोल से गोहपारू की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से प्रिंस जायसवाल (13) वर्ष की मौके पर मौत हो गई। जबकि सूरज सिंह (14) एवं शिवम सिंह (14) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। वही बेटे की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।