QATAR: क़तर के दोहा में Indian Navy के 8 अधिकारी जो कतरी एमिरी नेवी को ट्रेनिंग और अन्य सेवाएं देने वाली कंपनी में काम कटे थे को हिरासत में ले लिया गया है, जिसका वजह अभी लापता है. इस घटना को मंगलवार 25 अक्टूबर को ट्विटर पर मीतू भार्गव नाम की महिला ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा- 57 दिनों से भारतीय नौसेना के 8 रिटायर्ड अधिकारियों को अवैध हिरासत में रखा गया है।
यह भी पढ़ें: भाई दूज पर टीम इंडिया का भारतवासियों को तोहफा, नीदरलैंड को 56 रनों से हराया
सुरक्षा से जुड़े काम करती है कंपनी:
पूर्व नौसेना अधिकारी दहरा GLOBAL TECHNOLOGIES &CONSULTANCY SERVICES नाम की कंपनी में काम करते थे। ये कंपनी कतर डिफेंस और अन्य सिक्योरिटी एंजेंसी की लोकल बिजनेस पार्टनर है और रक्षा उपकरणों का रखरखाव करती है। इस कपंनी के CEO का नाम खमिस अल अजमीक है। वो रॉयल ओमान एयर फोर्स के स्क्वाड्रन लीडर थे। अब रिटायर हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सपा विधायक आजम खान को ठहराया गया दोषी करार, थोड़ी देर में रामपुर कोर्ट सुनाएगी सजा
एक को भारतीय सम्मान पुरस्कार मिला था:
हिरासत में लिए गए आठ भारतीयों में कमांडर पूर्णेंदु तिवारी भी हैं। उन्हें 2019 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार मिला था। कंपनी की वेबसाइट पर उनकी प्रोफाइल में लिखा है-पूर्णेंदु ने भारतीय नौसेना में माइनस्वीपर और एक बड़े युद्धपोत की कमान संभाली थी।
यह भी पढ़ें: 71% से अधिक वोट हासिल कर युवा कांग्रेस का चुनाव जीते थे, जानें कौन बना कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष