रायपुर। राजधानी रायपुर में मतदान के दौरान खम्हारडीह थाना इलाके के अनुपम नगर में एक बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है. शहर के बीचों बीच दिन दहाड़े एक घर में मिलिट्री ड्रेस में आरोपी घुसे और डकैतों ने परिवार वालों को हथियार के दम पर बंधक बनाकर 50 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गए हैं. बदमाशों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
प्रेमा वेलु का है मकान:
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं पुलिस शहर में नाकेबंदी कर जांच में जुट गई है. अनुपम नगर राजधानी के सघन इलाके में आती है, जिस घर में डकैती हुई वो मकान प्रेमा वेलु का है. जहां से डकैत नगदी 50 लाख लेकर भागे. डकैती के वक्त घर में प्रेमा,रजनी और मनहरान वेलु थे, सभी को बदमाशों ने बंधक बना लिया है. चार नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.