MP Weather Update : मध्यप्रदेश में जारी भारी बारिश कहर बनकर टूटी है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के चलते तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। हालात ऐसे है कि कई मकान के मकान बह गए। इतना ही नहीं इस मौत की बारिश ने अबतक 30 मासूमों को अपने आगोश में लेकर मौत की नींद सुला दिया। प्रदेशभर में 200 लोगों की जाने ले चुकी है ये बारिश।
मौत का कहर कबतक?
200 लोगों को मौत के आगोश में लेने के बाद भी प्रदेश में बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट और यलो अलर्ट जारी किया है। न जाने ये मौत की बारिश कब तक कहर ढ़हाएगी। प्रदेश में अबतक 30 मासूम बच्चों सहित 200 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें से कई तो पानी के तेज बहाव में बह गए तो कई मासूम लापरवाही की भेंट चढ़ गए। इतना ही नहीं करीब 641 बेजुवान जानवरों की भी मौत हो गई। वही 200 से अधिक लोगों के आशियाने मौत की बारिश में बह गए।
उफान पर नदी-नाले, फुल हुए डैम
मध्यप्रदेश में बारिश का कहर ऐसा बरपा की राज्य के डैम क्षमता से अधिक भर गए। वही नदी-नले उफान पर है। नदियां खतरे के निशान पर पहुंच गई है। कई शहरों की सड़को, कालोनियों में घुटनों तक पानी भर गया। प्रदेश के निचले इलाके नदियों में तब्दील हो गए। हालांकि प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। मौत की बारिश में फंसे लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है। बचाव कार्य जारी है।
सागर में 9 मासूमों की मौत
बीते रविवार को बुंदेलखंड के सागर के शहपुरा में मौत की बारिश ने 9 मासूमों की जान ले ली। मंदिर में सावन माह के चलते शिवलिंग का निर्माण कर रहे बच्चों पर एक जर्जर दीवार कहर बनकर टूटी। दीवार में दबने से 9 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। इस घटना ने लोगों को दिल दहला दिया।
मौत की दीवार में समाए 4 मासूम
सागर की दुखद घटना से पहले विंध्य इलाके के रीवा में एक स्कूल की जर्जर दीवार ने 4 मासूमों को अपने आगोश में लेकर मौत की नींद सुला दिया। इन बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि 7 से अधिक घायल बच्चों का इलाज जारी है।