Namibia से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 8 चीतल लाए गए थे जिसमें से शनिवार शाम 7 बजे करीब 2 चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के गेट-4 बड़े बाड़े में शिफ्ट किया गया. यह फैसला टास्क फोर्स के सदस्यों ने अधिक दिन तक न रखने की सलाह देने पर छोड़ा गया और जल्द ही समय आने पर अन्य चीतों को भी छोड़ा जाएगा, दोनों चीतों को बाड़े में छोड़ते वक़्त का वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री ने इसकी जानकारी दी और ख़ुशी जाहिर की.
यह भी पढ़ें:
17 सितंबर को Namibia से 8 चीतों को Kuno National Park लाया गया था, जिसे 50 दिन के लिए क्वारंटीन पर रखा गया था, जो 5 नवम्बर को 2 चीतों को रिलीज किया गया है, जो 50 दिन बाद शिकार करेंगे, शिकार करने के लिए बाड़े में छोटे जानवर हिरन, चीतल मौजूद है. जिससे अब चीते मन मर्जी दौड़ सकते हैं शिकार कर सकेंगे और तनावमुक्त तंदरुस्त जीवन जीएंगे।
यह भी पढ़ें: