रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने 13 वर्षीय छात्रा के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिसकी वजह से छात्रा की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि छात्रा घर से बाज़ार किसी काम से जा रही थी। इस दौरान धान से भरे ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिसकी वजह से लड़की की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी चालक को पकड़ा और जमकर पिटाई की। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतका 8वी कक्षा की छात्रा
यह घटना रीवा जिले के मानिकवार के बस स्टैंड के पास हुआ। बताया जा रहा है कि मृतका 8वी कक्षा की छात्रा थी। जो सुबह किसी काम से घर से बाजार जा रही थी। इस दौरान ट्रक ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़ ने चालक को पकड़ा और पुलिस के हवा ले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले में आगे की जांच शुरू की।