मुरैना: मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों दल बदल का दौर जारी है। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। तो वही आज मुरैना में 100 से ज्यादा कांग्रेसियों ने पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने से मुरैना से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
नरेंद्र सिंह तोमर ने दिलाई सदस्यता
बता दें कि जौरा कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष ने भी बीजेपी ज्वाइन की है। इन सभी को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में जहां बीजेपी का कुबान बढ़ता जा रहा है। तो वही कांग्रेस साफ़ होती नज़र आ रही है।