प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी का असर न केवल खाने के स्वाद पर, बल्कि खाने की थाली पर भी पड़ता है। प्याज महंगा होने का मतलब है कि सब्जियों और सलाद में प्याज की मात्रा कम हो जाती है। कुछ रेस्टोरेंट्स में प्याज मुफ्त में दिया जाता था, लेकिन प्याज के दाम बढ़ने के बाद अब कई रेस्टोरेंट्स ने यह व्यवस्था भी बंद कर दी है। फिलहाल, देश के कुछ शहरों में प्याज की कीमतें फिर से काफी बढ़ गई हैं। ऐसे माहौल में एक शख्स ने स्विगी से ऑर्डर करते वक्त एक खास नोट लिखा, जो रेडिट पर वायरल हो रहा है। लोग इस नोट को देखकर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं।
'प्याज जरूर भेजना, भैया प्लीज....'
रेडिट पर "दिल्ली" नामक अकाउंट से एक बिल की तस्वीर वायरल हो रही है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अकाउंट होल्डर ने बताया कि उनके फ्लैटमेट ने ऑर्डर किया था और बिल पर एक खास नोट पाया। इस नोट में लिखा है, "भैया, प्लीज गोल कटी हुई प्याज जरूर भेजना, भैया प्लीज। प्याज बहुत महंगी है, मैं प्याज नहीं खरीद सकता। भैया प्लीज, आज प्याज जरूर भेजना।" आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में प्याज की कीमतें 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी हैं।
यूजर्स ने लिखे मजेदार कमेंट्स:
इस मजेदार कस्टमर नोट को देखकर कुछ यूजर्स ने प्याज की महंगाई को लेकर वाकई चिंता जताई है, जबकि कुछ ने इसे लेकर मजाक उड़ाया है कि जो शख्स प्याज नहीं खरीद सकता, वह स्विगी से खाना जरूर ऑर्डर कर सकता है। एक और यूजर ने लिखा, "लगता है ये शख्स प्याज का बहुत शौकीन है।"
My flatmate placed the order and I found this on the bill
byu/batmaneatspickles indelhi