रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक ने बीच बाजार खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिसका आज इलाज के दौरान संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई। युवक मनिकवार गांव का रहने वाला था। जिसकी बीते दिन मनगवां में हनुमान मंदिर के पास खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। युवक ने यह कदम क्यों उठाया अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। वही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। वही युवक द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम से शहर में दहशत का माहौल है।
मनगवां थाना क्षेत्र की घटना
यह पूरा मामला मनगवां थाना क्षेत्र का है। जहां मंगलवार को अनुराग पाण्डेय पिता महेश पाण्डेय 30 साल साकिन मलैगवां थाना लौर ने खुद की गाड़ी से पेट्रोल निकालकर आग लगा ली। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक युवक 80 प्रतिशत तक जल चुका है। जिसके इलाज के लिए तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई।