ठा.प्रेम सोमवंशी// कोटा - एकता ध्यान योग सेवा ट्रस्ट एवं योगीराज शिक्षण समिति का उपक्रम योगीराज विद्या मंदिर चपोरा में विज्ञान के क्षेत्र में छुपी हुई विचार को सामने लाने इंटर स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेला का आयोजन किया गया। जहाँ शासकीय व निजी क्षेत्र के विद्यालयों के युवा वैज्ञानिक अपने अपने विज्ञान के नवीन अनुसंधान को प्रदर्शित कर जानकारी प्रदान किया।
नया बनाएंगे,नया सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे:
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामायण प्रसाद आदित्य, संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग , बिलासपुर संभाग नें विद्यार्थियों की सराहना करते हुए बताया कि कोई भी प्रयास छोटा या बड़ा नहीं होता। सभी को लगातार प्रयास करते रहना चाहिए ताकि हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सके।हमारा देश विकासशील से विकसित देश रहे इसके लिए बच्चे कुछ नया बनाएंगे,नया सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे तभी तो हमारे देश की उन्नति आगे बढ़ेगा।प्राचार्य सूरज प्रकाश ने अपने स्वागत भाषण में देश के युवा वैज्ञानिको को स्वनिर्मित संसाधनों को विकसित कर भविष्य में एक विकसित भारत की संरचना का निर्माण करने को कहा। यदुनाथ डडसेना ने शाला परिवार को उत्कृष्ट कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।