Yogi Adityanath Temple: राम नगरी अयोध्या में वैसे तो कई मैथ और मंदिर हैं लेकिन अब इस नगरी की पहचान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर से भी होगी. दरअसल अयोध्या में श्री योगी मंदिर बनने जा रहा है. प्रचारक प्रभाकर मौर्य इस मंदिर का निर्माण कराने जा रहे हैं. जिसका भूमि पूजन रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के द्वारा 24 फरवरी को किया जायेगा.
READ MORE: ठाकरे गुट को एक और बड़ा झटका, शिवसेना दफ्तर भी शिंदे गुट के नाम
मंदिर की बनावट:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से बनाये जा रहे श्रीयोगी मंदिर का ऊंचाई 101 फीट होगा. 50×50 की लम्बाई और चौड़ाई होगी. इस मंदिर को बनाने में करीब 4 करोड़ रूपए का लागत आएगा. प्रभाकर मौर्य ने मंदिर निर्माण के पैसों के बार में साफ बताए कि वो यह पैसा अपने यूट्यूब चैनल से और कई मुस्लिम संगठन के लोगों के सहयोग कर रहे हैं. इस मंदिर में भगवान के मूर्ति के जगह योगी की मूर्ति होगी. ईश्वर की तरह ही मंदिर में रोजाना सुबह-शाम मूर्ति की पूजा-अर्चना की जाएगी और शाम को आरती होगी.
READ MORE: 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी योगी सरकार
मोदी और योगी भूमि पूजन में आमंत्रित:
यह मंदिर अयोध्या के कल्याण भदरसा गांव के मजरे मौर्य के पुरवा में बनने जा रहा है. इसका भूमिपूजन 24 फरवरी को रखा गया है. बड़ी बात तो यह है कि इस भूमि पूजन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रण भेजा गया है. इस पूजा में अयोध्या के वरिष्ठ संत भी शामिल होंगे. 24 फरवरी को की जा रही भूमि पूजन का निर्माण समय 5 वर्ष लग सकता है.
READ MORE: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने की देश के 8 राज्यों और 70 जगह की छापेमारी, रेड के दौरान मिले हथियार
Watch Latest News Video: